बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के छात्र कं असद अंसारी के जानलेवा कट की शिकायत पर एनएचएआई ने मुरादाबाद के परियोजना निदेशक को जांच सौंपी कि गई। मामले मे जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कस्बे के छात्र असद अंसारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर फतेहगंज पश्चिमी थाना व क्षेत्र मे मौजूद राधा कृष्ण मंदिर कट और एएनए कट पर सड़क हादसों की रहे शिकायत की थी। असद ने शिकायत मे कहा है कि हाईवे के दोनों अंधे कट है। एएनए रोड की तरफ मुड़ते समय और राधा कृष्ण कट पर कस्बे की तरफ मुड़ते समय सामने दूसरी लाइन मे आने वाले वाहन नही दिखने से चालक हादसे का शिकार हो जाते है। प्रधानमंत्री कार्यालय मे की गई उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एनएचएआई ने उनकी शिकायत पर संज्ञान लेकर मुरादाबाद डिवीजन के परियोजना निदेशक को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव
