आंवला, बरेली। जनपद के थाना बिशारतगंज क्षेत्र का ई-रिक्शा चालक की मौत के बाद कार्रवाई न होने से नाराज परिजन शव लेकर तहसील गेट पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग कर प्रदर्शन किया। एसडीएम और कोतवाल आंवला के आश्वासन पर परिजनों ने शव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव राधे नगर का मृतक मुनेश कुमार (21) ई-रिक्शा चालक था। उसके चचेरे भाई अमर सिंह ने बताया कि मुनेश कुमार का एक व्यक्ति ई-रिक्शा बुक कर ले गया था। वह घर नही लौटा तो उन्होंने बिशारतगंज थाने मे उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद बिल्सी थाना क्षेत्र मे पुलिस को उसकी लाश मिली। पुलिस ने लावारिस मे उसका पोस्टमार्टम बदायूं कराया। 14 जनवरी को बिल्सी पुलिस ने सूचना दी तो परिजन वहां पहुंचे और उसकी शिनाख्त की। बिशारतगंज पुलिस को भी तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नही गई और उन्हे धमकाया गया। कार्रवाई न होने पर वह शव लेकर तहसील आ गए। एसडीएम विदुषी सिंह और आंवला कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने परिजनों को समझा बुझाकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। तब परिजन शांत हुए और शव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। एसडीएम ने इंस्पेक्टर बिशारतगंज को मामले मे कार्रवाई के निर्देश दिए है। इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना बिल्सी की है और विशारतगंज में गुमशुदगी दर्ज हुई है। आंवला थाने से इसका कोई ताल्लुक नही है। कार्रवाई कराने का आश्वासन देने पर मामला शांत कर दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
