बरेली। पंजाबी सेवा कल्याण समिति की ओर से गुरुवार को हरि मंदिर बरातघर में पंजाबी वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में युवक और युवतियां परिजनों के साथ शामिल हुए। 21वें वैवाहिक परिचय सम्मेलन के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि संगठन खड़ा करना या बनाना आसान होता है, मगर संगठन को 25 वर्ष चलाना कठिन कार्य है। समिति के अध्यक्ष सतीश नरवाल और महामंत्री लोकेश कालड़ा का कार्य सराहनीय है। ऐसे आयोजन से एक ही स्थान पर दहेज रहित विवाह का अवसर मिलता है। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि वैवाहिक परिचय सम्मेलन के माध्यम से दहेज जैसी कुरीतियां दूर की जा सकती हैं। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन श्रुति गंगवार ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि पिछले वर्ष उनकी माता का इसी मंच पर स्वागत किया गया था। शशि, पूजा नारंग, सोनिया गुलाटी, गीता छाबड़ा, मीना अरोड़ा, डॉ. विनोद पागरानी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव