बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। परास्नातक पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थी अब 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इससे पहले आखरी तारीख 20 अक्टूबर थी। रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने यह फैसला कम आवेदनों के कारण लिया है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एमए, एमएससी, एमकॉम, एलएलबी, बीपीएड पाठ्यक्रमों में अब तक 29,700 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। यह संख्या काफी कम है। ऐसे में रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने पंजीकरण बढ़ाने के लिए एक और मौका दिया है। गुरुवार को कुलसचिव की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दरअसल अंतिम तिथि बढ़ाने के पीछे बीए फाइनल ईयर का परिणाम भी है। अभी बीए फाइनल ईयर का परिणाम आने में कुछ दिन और लगेंगे जिससे छात्र रिजल्ट न आने के कारण पंजीकरण नहीं करा पाए हैं।।
बरेली से कपिल यादव