*एकेडमिक पूजा जौहरी द्वारा दिया जाएगा बाल वैज्ञानिकों और शिक्षकों को प्रशिक्षण
*पराली ना जलाने का संदेश हेतु निकाली गई जन जागरूकता रैली
बुलंदशहर – चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई बुलंदशहर में पराली ना जलाने का संदेश प्रसारित करने के लिए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक जन जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने झंडा दिखाकर किया और कहा कि पराली को व्यवसायिक नवाचार से जोड़ा जाए।पराली का प्रयोग चारा, जैविक खाद ,कागज, गट्ता ,खिलौने, बिल्डिंग मैटेरियल आदि बनाने में किया जा सकता है जिसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं । जनपद बुलंदशहर में प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण के द्वारा भाषा प्रश्नोत्तरी निबंध पोस्टर आदि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में जागरूकता हेतु आयोजित की जाएगी। एकेडमिक समन्वयक विज्ञान शिक्षिका पूजा जौहरी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बुलंदशहर द्वारा जनपद में मुख्य विषय “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परतंत्र को समझना ” पर विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता की जाएगी जिसमें पराली ना जलाने को लेकर समस्या समाधान हेतु केंद्रित किया गया है । इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा के द्वारा पर्यावरण पर और डॉ विनीत पालीवाल द्वारा स्वास्थ्य पर वैज्ञानिक व्याख्यान दिया जाएगा। वैज्ञानिक जन जागरूकता द्वारा इस समस्या को सुलझाने का तकनीकी समाधान मिलेगा ।जनपदीय आयोजन 30 अक्टूबर 2023 को शिवचरण इंटर कॉलेज बुलंदशहर में आयोजित होगा । शिवचरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि विद्यार्थियोंके नवाचारी प्रोजेक्ट स्थानीय समस्याओं का वैज्ञानिक हल खोजते हैं जिसे सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर लागू किया जाता है ।शीघ्र प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण के संदर्भ में शिक्षकों और बाल वैज्ञानिकों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी । रैली में नारों पराली नहीं जलाएंगे,पर्यावरण को बचाएंगे ,अपनों को स्वस्थ बनाएंगे ,हवा मिट्टी को बचाए ,गांव में खेत जल रहे हैं, शहर में दम घुट रहे हैं , पराली मत जलाओ ,बेचकर पैसा कमाओ , पराली जलाना नहीं माना ,देना पड़ेगा जुर्माना आदि नारों के साथ रैली विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी। इको क्लब के माध्यम से बाल चौपाल द्वारा गांव और अनाज मंडी में जाकर किसानों को समझने का काम किया जाएगा जिससे किसान वैज्ञानिक सोच के साथ कृषि करें। रैली का संचालन करने में शिक्षक पवन कुमार यादव ,अतर सिंह, राजकुमार, योगेश कुमार अग्रवाल ,प्रभात शर्मा, सुभाष चंद्र पाठक, डॉ रवि प्रकाश दुबे, भावना शर्मा ,संतोष कुमार पांडेय और धर्मराज मौर्य का सराहनीय योगदान रहा। अंत में प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने वैज्ञानिक जागरूकता और स्वच्छता को लेकर पराली न जलाने की शपथ कराई।
– बरेली से पी के शर्मा