बिहार/मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के परसा पंचायत में बुधवार की रात्रि जिला पदाधिकारी ने रात्रि चौपाल लगाई. इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि पूरे जिले में 30 पंचायत है कि जो अपने मानक के अनुरूप शौचालय का निर्माण नहीं किया है उनमें से एक परसा पंचायत भी शामिल है. उन्होंने बताया सोच बदलनी होगी और खुले में सौच नहीं करेंगे इसका शपथ लेना होगा. उन्होंने बताया कि खुले में शौच करने से लोक संक्रमण का शिकार होते हैं जिससे तरह-तरह की बीमारीयां होती है. अब तो सरकार शौचालय निर्माण करवाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹12000 दे रही है. उन्होंने बताया की परसा में 80% लोगों के घर में शौचालय अभी तक नहीं है.यहां के लोगों ने अभी तक 100 शौचालय का निर्माण भी नहीं करा पाया है जो बहुत दुखद है. उन्होंने कहा 1 माह के अंदर मॉर्निंग वाक ग्रामीण में जागरूकता लाकर सभी परिवारों के बीच शौचालय के निर्माण जल्द कराने का वीडियो को निर्देश दिया और उन्होंने बताया कि जब तक खुले में शौच किया जाएगा तब तक बीमारी दूर नहीं हो पाएगी. उन्होंने बताया की परसा पंचायत के लोग कैसे रहते हैं इनकी सोच बदलनी होगी और इनमें नई उर्जा डालकर प्रत्येक घरों में शौचालय का निर्माण कराकर कृतिमान साबित करना होगा. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद पासवान, अंचलाधिकारी प्रवीन कुमार सिन्हा, वीडियो गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र साह, स्थानीय मुखिया सुनील तिवारी ,बहुवरवा मुखिया चंद्र किशोर सिंह, डुमरी मुखिया पति परवीन कुमार उर्फ सोनू राय, माधोपुर मुखिया पति मनु दास सहीत जीविका, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहित हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष चौपाल में उपस्थित रहे.
– राजू शर्मा की रिपोर्ट