सीबीगंज/बरेली – एसीएम थर्ड व क्षेत्राधिकारी द्वितीय ने हिंदू मुस्लिम धर्मगुरु व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ सीबीगंज थाना की चौकी परसाखेड़ा परिसर में कोरोना महामारी के संबंध में बैठक की। बैठक में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। एसीएम थर्ड श्री वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कोरोना से बचाव के लिए आप सभी से अपील की जा रही है,कि लॉक डाउन के दौरान दुकानों,धार्मिक स्थलों, कस्बा चौराहो, गांव में भीड़ को इकट्ठा ना होने दें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले। सामाजिक दूरी बनाए रखें। क्षेत्राधिकारी द्वितीय सीमा यादव ने कहा कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण से बचाव संबंधी सरकार द्वारा बताए गए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें। आगामी शब ए बरात का त्यौहार घर पर ही मनाएं। किसी भी संक्रमण व्यक्ति की सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अफसरों को सूचना दें। इसके अलावा संक्रमण बचाव के तरीके का प्रचार प्रसार करें।
सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें। घर में रहें सुरक्षित रहें,घर से बाहर ना निकले ना बच्चों को निकलने दें।लॉक डाउन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी बच्चों सिंह परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज दानवीर सिंह उप निरीक्षक सिद्धार्थ उपाध्याय का0 राजेश कुमार, गुरबचन सिंह, चंद्रपाल सिंह तथा तिलियापुर, परसाखेड़ा गौटिया, नदोसी, खना गौटिया, बंडिया, आदि गांव के धर्म गुरु एवं संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
- बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट