आजमगढ़- शहर के पुरानी सब्जीमंडी हॉल में सोमवार की शाम को हनुमानगढ़ी के तत्वावधान में परम्परागत रुप से राजगद्दी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पुरानी कोतवाली स्थित रामलीला मैदान में विगत 8 अक्टूबर से चल रहे श्री राम लीला का मंचन नारद मोह से शुरू होकर रविवार की देर शाम राम-भरत मिलाप और राजगद्दी के मंचन के बाद समाप्त हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। श्री राम लीला में रविवार को देर शाम भरत मिलाप व भगवान श्री राम के राज्याभिषेक का मंचन हो गया। 14 बरस के वनवास के बाद भगवान प्रभु श्री राम अपने पिता की आज्ञा को मानते हुए अयोध्या पहुंचे जहां पर भरत और शत्रुघ्न के साथ पूरा अयोध्यावासी भगवान श्री राम के स्वागत के लिए पलके बिछाए खड़े थे। भगवान श्रीराम को देखते ही भरत दौड़कर लिपट गए। यह दृश्य देखकर सभी की आंखों में आंसू छलक उठे। भगवान श्री राम को अयोध्या के महल में ले जाकर उनका राज्य अभिषेक किया गया। इस दृश्य को देख अयोध्यावासी खुशी से झूम रहे थे और चारों तरफ भगवान श्री राम के जयकारे की गूंज हो रही थी। श्री राम लीला समिति के संयोजक विभाष सिन्हा ने कहा कि वर्षों से चल रहे श्री राम लीला के मंचन को सफल बनाने में समिति के सभी कार्यकर्ताओं का बहुत बड़ा योगदान है, जो लगातार 14 दिनों तक अपने अथक परिश्रम से इस कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। स्थानीय लोगों का भी इसमें भरपूर सहयोग मिलता है। इस दौरान मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार गुप्त, डॉ राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, कमल गुप्ता, विनय गुप्ता, श्रीचंद, जयप्रकाश, भोला, सुरेश, संतोष,दाऊ प्रसाद गौतम, रामप्रसाद, नरेश, संजय, दिलीप, अजय, राजेश, संजय, राजीव, त्रिलोकी आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़