झांसी/ बरुआसागर-नगर में ईद उल जुहा के पावन पर्व पर मुस्लिम समुदाय के व्यक्तिओं द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने स्थित ईदगाह पर बकरा ईद कि नमाज बड़े सौहार्द पूर्ण ढ़ंग से अदा कि गई ।नमाज के बाद समस्त मुस्लिम समाज के लोगो ने देश मे अमन चैन कि दुआ मांगी, ईदगाह की नमाज के पश्चात सभी मुस्लिम बंधु कब्रिस्तान पहुंचे और अपने पूर्वजों को पुष्पमाला एवं धूपबत्ती अर्पित कर पूर्वजों की आत्मा शांति हेतु अल्लाह से दुआ की कामना की।
बकरा ईद के मौके पर थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह, एस आई राजीव वैश्य,उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह,अपित शर्मा ,सुरेश कुमार सहित समस्त थाना स्टाफ, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं गणमान्य नागरिकों ने समस्त मुस्लिम बंधुओं को गले लगकर ईद की बधाइयां दी। राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ईदगाह होने की वजह से थाना बरुआसागर प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह अपने हमराहियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष निगरानी एवं चाक-चौबंद नजर आए।पालिका परिषद की तरफ से ईदगाह पर जल एवं अच्छी साफ सफाई की व्यवस्था देखकर एवं कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल का कार्य नगर पालिका की तरफ से प्रारंभ होने पर सभी मुस्लिम बंधु अति प्रसन्न नजर आए।और पालिका अध्यक्ष हरदेवीओमी कुशवाहा,अधिशासी अधिकारी,एवं कर्मचारियों का बहुत-बहुत सराहना करते नजर आए, ईदगाह स्थल पर लगे मेले पर बच्चों ने एवं बड़ों ने खरीदारी की एवं खाने पीने की चीजों का लुत्फ उठाया मौसम भी बड़ा खुशगवार रहा मौसम ने भी हल्की हल्की फुहार करके ईद के त्यौहार में चार चांद लगा दिए।इस मौके पर ,शेष अहिरवार, राज्योगेन्द्र अहिरवार, राजेश राय, प्रकाश अहिरवार, जाहिद अली,इस्लाम मंसुरी,लियाकत अली,सईद अली,पीरू चच्चा, मुख्तार खान,अब्दुल रहमान, अबू, जफर अली ,रसीद ,शफीक खांन,सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
विदित हो कि मंगलवार को बरूआसागर के थानाध्यक्ष वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने बकरीद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए भारी पुलिस बल को साथ लेकर नगर में पैदल गस्त करते नजर आये । एवंम नबाज अदा होने वाले स्थल ईदगाह एवं कस्बे के मिलान मुहल्ले में स्थित बड़ी – छोटी मस्जिदों का निरीक्षण भी करते नजर आये । तथा इसके साथ ही थानाध्यक्ष मुस्लिम बन्धुओं से मिले उनकी समस्याओं को भी सुनते दिखे । इसके साथ ही थानाध्यक्ष वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने बरूआसागर के रेलवे स्टेशन- बसस्टैन्ड़- कम्पनीबाग- बाजार जैसे प्रमुख स्थलों पर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों को चैक करते हुए कई संदिग्ध स्थलों की सघनता से चैकिंग करते नजर आये।
– झाँसी से अमित जैन