परमानन्द पुर में शव रखकर किया NH19 जाम:देर से पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा

छपरा/बिहार (संसू नयागांव) – सोनपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर विश्वकर्मा मंदिर के पास एक व्यक्ति के हत्या कर शव को गंगानदी में फेंके जाने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों तथा मृतक के परिजनों ने बुधवार को करीब दस बजे शव को सड़क पर रखकर छपरा पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया।बताते चले कि सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमपुर गांव निवासी मोहन चौधरी के पैतीस वर्षीय पुत्र संतोष चौधरी को ग्राम भिनिकटोला थाना सोनपुर के जुनरबी राय पिता सियाराम राय,ब्यास राय पिता बच्चा राय,संजीत राय पिता गया राय,पुनीत राय पिता के नाम नामालूम सभी ने गत शनिवार संध्या को संतोष चौधरी को नाव पर खाने बनाने (भंडारी)के लिये कह कर ले गए लेकिन रविवार को इनलोगों ने खबर दिया कि संतोष गंगा नदी में डूब गया जिसपर ग्रामीण और परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन शव का कही पता नही चला बुधवार को सुबह में चकदरिया अमरसिंह घाट के पास गंगानदी में तैरते शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो लोगो ने उक्त शव निकालकर देखा तो वह शव संतोष चौधरी का था और मुंह नाक से खून बह रहा था कई जगह पर जख्म का निशान थे हाथ और पैर में रस्सी बांधे जाने के निशान दिखाई दे रहा था जिसपर परिजनों ने मारपीट कर हत्या कर शव को गंगानदी फेक देने की आशंका जताई है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक के शव को उठाकर परमानंद पुर विश्वकर्मा मंदिर के पास NH19 पर रखकर छपरा पटना हाइवे को जाम कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे रोडजाम की सूचना पर देर से पहुंची सोनपुर पुलिस को आक्रोशित लोगो ने खदेड़ दिया ततपश्चात सोनपुर डीएसपी पंकज कुमार शर्मा के अगुवाई में नयागांव, पहलेजा ओपी,सोनपुर थाना की पुलिस पहुंचकर मामला शांत करवाकर मृतक के पत्नी सोनी देवी के फर्डब्यान पर चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया।घटनास्थल पर पहुंचे सोनपुर बीडीओ,सीओ ने मृतक के पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये परिजनों को दिया गया इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस घटना के बाद परिजनों को रोते रोते बुरा हाल है मृतक के दो लड़के और एक सालभर बच्ची गोद में है। इस बाबत थानाध्यक्ष राम सिदेश्वर आजाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की गिफ्तारी जल्द से जल्द किया जायेगा।ज्ञात हो एक सप्ताह के अंदर दो दो हत्या के बाद नामजद अभियुक्तों को पकड़ने के लिये सोनपुर पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।
-गोपाल साहनी,ब्यूरो छपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *