परचून की दुकान से लाखों का सामान चोरी, पुलिस जांच में जुटी

फरीदपुर, बरेली। शुक्रवार की देर रात लाइनपार मठिया की बाजार मे चोरों ने परचून की दुकान के ताले काटकर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार की सुबह दुकान का शटर खोला देखकर मालिक के होश उड़ गए। पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कारोबारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार थाना फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला कानूनगोयान के नीरज कुमार शर्मा की लाइन पर मठिया की बाजार में अंशिका अनंत शर्मा ट्रेडर्स के नाम से जनरल स्टोर है। वहां फोटो स्टेट का भी काम किया जाता था। शुक्रवार को नीरज प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। शनिवार की सुबह लोगों ने शटर कटा देखकर कारोबारी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कारोबारी ने जब दुकान में देखा तो उनके होश उड़ गए। चोरों ने शटर के ताले काटकर फेंक दिए। दुकान में रखा प्रिंटर, लैपटॉप, इन्वर्टर, बैट्री एवं कॉस्मेटिक का सामान सहित दो लाख रुपये का सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। कारोबारी ने चोरों के खिलाफ तहरीर दी।
फरीदपुर में 10 दिनों में दूसरी बड़ी वारदात
फरीदपुर में 10 दिन पहले बदमाशों ने सीएएस कॉलेज के खेल के मैदान के सामने जगदीश शुक्ला की मोबाइल की दुकान काटकर 5 लाख के मोबाइल चोरी किए। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया लेकिन केवल 10 मोबाइल ही बरामद किए जा सके। इसी दौरान शुक्रवार की रात चोरों ने लाइन पार मठिया की बाजार मे परचून की दुकान काटकर लाखों रुपए की चोरी की। कारोबारी ने बताया कि पड़ोस में एक घर में रिश्तेदार आए थे। उन्होंने दुकान के आगे अपनी कार खड़ी कर दी। चोर कार की आड़ में दुकान काटते रहे। इसलिए किसी को चोरों की जानकारी नहीं हुई।।

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *