बरेली। 107वें उर्स-ए-रजवी की तैयारियां पूरी हो गई है। सोमवार को परचम कुशाई की रस्म के साथ तीन रोजा उर्स का आगाज होगा। परचम कुशाई की रस्म दरगाह परिसर व इस्लामिया मैदान में अदा की जाएगी। रात में तरही नातिया मुशायरा होगा, जिसमें देश-विदेश के शोहरा अपने कलाम पेश करेंगे। उर्स-ए-रजवी को लेकर दरगाह आला हजरत से इस्लामिया मैदान तक रौनक दिख रही है। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की कयादत में परचम का जुलूस आजम नगर से अल्लाह बख्श के निवास से सोमवार शाम 4 बजे निकलेगा। यह जुलूस आजम नगर से कुमार सिनेमा, इंदिरा मार्केट विहारीपुर ढाल होते हुए दरगाह पहुंचेगा। जहां सलामी देने के बाद जुलूस दरगाह प्रमुख सुव्हानी मियां की कयादत में वापस इस्लामिया मैदान पहुंचेगा। दुनियाभर के उलमा की मौजूदगी में सुहानी मियां इस्लामिया मैदान के गेट पर रजवी परचम लगाकर परचम कुशाई से उर्स का ऐलान करेंगे। उसके बाद मिलाद की महफिल का आयोजन होगा। रात में 10 बजकर 35 मिनट पर आला हजरत के बड़े साहिबजादे हुन्जातुल इस्लाम के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी। इसके बाद नातिया मुशायरा अहसन मियां की सदारत में शुरू होगा। मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि मुशायरे में देश विदेश के शायर कलाम पेश करेंगे। उर्स की व्यवस्था कमान मौलाना जाहिद रजा, मौलाना बशीर उल कादरी, परवेज नूरी, शाहिद नूरी, अजमल नूरी, ताहिर अल्वी, औरंगजेब नूरी, नासिर कुरैशी, मंजूर रजा, नफीस खान, शान रजा, मुजाहिद बेग, सय्यद फैजान अली, यूनुस गद्दी, रईस रजा, तारिक सईद, मुजाहिद रजा, आले नबी संभाल रहे है।।
बरेली से कपिल यादव