परगवां प्रधान हत्याकांड मे पूर्व प्रधान सहित उसका बेटा गिरफ्तार

बरेली। नवनिर्वाचित प्रधान की हत्या की साजिश में पूर्व प्रधान रतनलाल और उसके बेटे राहुल का नाम भी सामने आया है। रतनलाल ने सुपारी किलर से प्रधान की हत्या के बारे में बात कही थी लेकिन उसने मना कर दिया। पुलिस ने पिता-पुत्र को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि थाना कैंट क्षेत्र के गांव परगवां निवासी नवर्निवाचित प्रधान इशहाक और उनकी पत्नी शकीना पर 20 मई को घेरकर गोलियां चलाई गई थीं। गोली लगने से प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। प्रधान की बहन की तहरीर पर पुलिस ने मोहर सिंह व उसके बेटे अनुराग, दामाद भगवत, गांव के ही रतनलाल और उसके बेटे राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच में पता चला था कि मृतक प्रधान की रिश्तेदार महिला आशिया ने मोहर सिंह के लिए मुखबिरी की थी। इसके बाद पुलिस ने मोहर सिंह, अनुराग, भगवत और आशिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि रतनलाल और उसका बेटा राहुल वारदात में शामिल नहीं थे लेकिन इन्होंने सुपारी किलर से इशहाक की हत्या के बारे में बातचीत की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें मंगलवार को जेल भेजेगी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रधान की हत्या की साजिश रचने में रतनलाल और राहुल का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उन्हें जेल भेजा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *