बरेली। पप्पू गिरधारी के बेटे अचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए है। सुरेश शर्मा नगर मे बगैर अनुमति के सभा करने और सैकड़ों की भीड़ बुलाने के आरोप में पप्पू गिरधारी के बेटे व दिशा बैंक्वेट हॉल के प्रबंधक के खिलाफ कोरोना और आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। उड़नदस्ता प्रभारी धर्मेंद्र रस्तोगी ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ विधानसभा निर्वाचन के दौरान आचार संहिता का पालन कराने एवं देखरेख के लिये गस्त पर निकले थे। ड्यूटी के दौरान पता लगा कि पीलीभीत बाईपास रोड स्थित बैंकट हाल में प्रबंधक प्रमोद कुमार निवासी आलोक नगर थाना इज्जतनगर, सुरेश शर्मा नगर के रहने वाले भाजपा नेता पप्पू गिरधारी के बेटे रिंकू ने चुनावी सभा का आयोजन किया। उसमें सैकड़ों लोगों को बुलाया गया था। कार्यक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसकी भी पड़ताल की गई। जांच में पाया कि सभा में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया था। साथ ही अचार संहिता का भी उल्लघंन हुआ। सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल नहीं किया गया। सभा में सांसद संतोष गंगवार, विधायक डॉ अरुण कुमार, कैंट प्रत्याशी संजीव अग्रवाल, बिथरी प्रत्याशी डा. राघवेंद्र शर्मा, फरीदपुर से विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल समेत कई भाजपा नेता शामिल थे। मैनेजर आयोजक से कार्यक्रम करने का अनुमति पत्र मांगा गया। जिसे दिखाने में वे नाकाम रहे। थाना बारादरी में दोनों आरोपियों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन, महामारी अधिनियम के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव