बाली/राजस्थान| पत्रिका समूह के चेंज मेकर अभियान के तहत आज बाली विधानसभा क्षेत्र के सादड़ी नगर में राणकपुर रोड ईच्छा पूर्ण हनुमानजी मंदिर में स्वच्छ राजनीति के उद्देश्य से आगामी चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दे तैयार किये गए।
पूर्व वकील मंडल अध्यक्ष एवम भाजपा विधि प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित ने विधानसभा क्षेत्र बाली के लिए ठोस मुद्दों को उठाया जिसमे प्रमुख बाली को जिला घोषित करना , क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाना , परशुराम महादेव को तीर्थ घोषित कर आधुनिक विकास जिसमे रोपवे प्रमुखता से रहेगा , उसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र के सादड़ी नगर में कॉलेज की मांग रखी।
पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सुरेश पूरी गोस्वामी ने भी बिजली , शिक्षा, चिकित्सा एवम भूमिविहीन लोगो को सिवाय चक मे जमीन उपलब्ध करवाने की मांग रखी।
नारायण राईका ने लोकसभा क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र में शिकायत निवारण अधिनियम कानून को मजबूत और प्रभावी बनाने की मांग रखी।
लोगो की बड़ी तादात में उपस्थिति रही जिसमे लोगो ने अपनी अपनी समस्याए बताई, एवम चेंजमेकर नारायण राईका के द्वारा उन्हें जल्द समस्याओं का निवारण करने का विश्वास दिलाया गया।
दरहसल यह चेंजमेकर अभियान पत्रिका समूह के गुलाब कोठारी के द्वारा राजनीति को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया । जिसमें प्रदेश भर से युवाओ ने चेंजमेकर और वॉलिंटियर्स के रूप में इस पवित्र अभियान को पूरा करने का बीड़ा उठाया।
वॉलिंटियर्स चेंजमेकर को लोगो के बीच क्षेत्र के उन मुद्दों की जानकारी देनी है जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं एवम जिसके हल होने से क्षेत्र विकसित हो जाए। ये कुछ विधानसभा चुनाव में घोषित उम्मीदवार से ठोस मुद्दों पर अनुबंध के समान है, इसी कड़ी में पाली पत्रिका के निर्देशन में वॉलिंटियर्स नारायण राईका के द्वारा विधानसभा क्षेत्र बाली की समस्याओं पर चर्चा के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमे लोगो ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते हुए अपनी समस्याओं को इंगित करवाया।
पत्रकार दिनेश लूणिया