चंदौली – हिंदी दैनिक पत्रकार बैरिस्टर यादव के साथ गुरुवार को कन्दवा एसआई चौथी यादव व कांस्टेबल जमशेद खान को महंगा पड़ गया।पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह के निर्देश पर दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
कंजेहरा गांव निवासी बैरिस्टर यादव का जमीनी विवाद चल रहा है।इसमें गुरूवार को दूसरे पक्ष के शिवपूजन यादव ने 100 नम्बर पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया।जबकि मौके पर 100 नम्बर चालक जमशेद खान पत्रकार को गाली गलौज देकर जबरदस्ती थाने पर लेकर आया।वही एसआई चौथी यादव ने पत्रकार बताने के बावजूद थाने पर गाली गलौज देकर कपड़ा उतरवाकर लॉकअप में बंद कर दिया।मामले की जानकारी पर पत्रकारो ने थाने पर धरना देकर दोनों दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का थाने पर तहरीर दिया।लगभग आठ घण्टे बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा त्रिपुरारी पांडेय ने धरनारत पत्रकारों को समझाने का प्रयास किया।बावजूद पत्रकार दोनों पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही कर निलम्बित करने पर अड़े रहे।तत्काल पुलिस अधीक्षक से वार्ताकर दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया।इस मौके पर धीरेंद्र सिंह शक्ति,गनपत राय, नीरज अग्रहरि, सतेन्द्र यादव,दिवाकर राय, फरीदुद्दीन, बजरंगी प्रसाद,जमील खान,रामनगीना गुप्ता, अंजनी सिंह,पुनवासी यादव,सोनू राय, राहुल मिश्रा, सुधींद्र पांडेय,आलोक कुमार,राधेश्याम पांडेय,अरविंद कुमार, महताब खान,अजय सिंह राजपूत,ज्ञानेंद्र सिंह,संदीप यादव,महेंद्र गोड़से, विजय विश्वकर्मा,हलीम आदि रहे।अध्यक्षता सुनील सिंह व संचालन मु0 रफीक ने किया।
रिपोर्टर-: अंजनी सिंह कंदवा चंदौली