*अपने विरुद्ध लगातार समाचार प्रकाशन एवं धरना देने से था ख़फा ।
जामुल भिलाई / छत्तीसगढ- अंततः जामुल थाने के सर्वाधिक विवादित एएसआई प्रमोद सिंह एवं पत्रकार रविकांत के विवाद का पदाक्षेप बीते कल 20 मई की शाम को प्रमोद के संरक्षित गुंडे मछली व्यवसायी मुंशीलाल व उसके दो बेटों ने रविकांत पर प्राणघातक कातिलाना हमला कर लहू लुहान कर दिया यही नहीं घटना स्थल बैकुठधाम थाना छावनी होने के बाद भी प्रमोद के इशारे पर हमलावर मुंशीलाल के द्वारा जामुल थाने में झूठी रिपोर्ट लिखाने का प्रयास किया गया । वह तो छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने जामुल पुलिस को पूरी घटना से अवगत करा दिया था । फिर भी जामुल पुलिस ने आरोपियों की और से आवेदन ले रखी है । पत्रकार रविकांत सिर फटने से दूसरे दिन गंभीर हो गए डाक्टर की सलाह पर उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती कर लिया गया है।दर्जनों पत्रकारों का समूह छावनी थाना प्रभारी से मिलकर सख्त कार्यवाही की मांग किए। पत्रकार संघ प्रमोद को निलंबित स्थानांतरित करने की मांग पर शीघ्र ही आंदोलन कर गृहमंत्री व डीजीपी को ज्ञापन सौपने की तैयारी में है, उपरोक्त जानकारी रविकांत मिश्रा ने दूरभाष पर दी है । जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी एएसआई के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग राज्य के डीजीपी महोदय से की है।
पत्रकार रविकांत पर जामुल के एएसआई ने अपने संरक्षण में जी रहे गुंडों से करवाया जानलेवा हमला
