पत्रकार के घर में लगी आग, घर के सदस्यों ने भागकर बचाई जान

धनौरी/रुड़की- दौलतपुर गांव में उस समय अफरातफरी मच गई।जब एक घर की रसोई के अंदर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। मकान मालिक ने साहस का परिचय देते हुए बामुश्किल से गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया।जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
धनौरी के दौलतपुर गांव में एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार कृष्ण पुरी गोस्वामी के घर की रसोई में शनिवार को दोपहर का खाना बन रहा था।उसी समय अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई।गैस सिलेंडर में आग लगते ही घर के अंदर कोहराम मच गया। उस समय घर के अंदर मौजूद सभी सदस्य शोर मचाते हुए घर से बाहर भाग लिए।उसी समय घर में मौजूद पत्रकार कृष्ण पुरी गोस्वामी ने साहस का परिचय देते हुए गैस सिलेंडर में उठ रही आग की लपटों पर पानी मे भीगी जुट की बोरी डालकर आग पर बामुश्किल से काबू पाया।जिस समय वह गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे।उस समय उनके परिजन व ग्रामीण उनसे मौके से भागने की गुहार लगा रहे थे। एक दो व्यक्ति ने तो उस समय उन्हें रसोई से बाहर खींचने की नाकाम कोशिश भी की।पत्रकार की सूझबूझ के चलते गांव में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *