पत्रकार की मदद को आगे आया उपजा

बरेली- उपजा प्रेस क्लब, बरेली हमेशा ही अपने परिवार के साथियों के लिए हर समय मदद व सहयोग के लिए तत्पर रहता है। जहां हम सभी पत्रकार साथी कोरोना महामारी आपदा में भी अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता कर रहे हैं, ऐसे समय में हमारे परिवार के सदस्य पत्रकार सुरेश रोचानी एवं उनकी पत्नी पर कुछ दिन पहले पत्रकारिता को लेकर हुए हमले की प्रेस क्लब परिवार द्वारा घोर निंदा की गई थी ! इस हमले में पत्रकार सुरेश रोचानी एवं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।

अपने पत्रकार साथी सुरेश रोचानी एवं उनकी पत्नी के उपचार हेतु आर्थिक सहयोग के लिए उपजा प्रेस क्लब परिवार द्वारा रु 5000/- की सहयोग राशि प्रदान की गई है ।उपजा प्रेस क्लब परिवार अपने सभी पत्रकार साथियों के लिए हर प्रकार की मदद व सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है एवं विश्वास दिलाता है कि उपजा प्रेस क्लब परिवार अपने सभी सम्मानित पत्रकार साथियों की हर संभव मदद व सहयोग के लिए वचनबद्ध है ।

उपजा प्रेस क्लब परिवार अपने पत्रकार साथी सुरेश रोचानी एवं उनकी पत्नी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *