पत्रकार एसोसिएशन ने किया राजू श्रीवास्तव का सम्मान

लखनऊ ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में आज उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव से उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित हरिओम शर्मा ,महामंत्री अब्दुल वहीद ,सचिव जुबेर अहमद उपाध्यक्ष, शहजादे कलीम,तौसीफ़ हुसैन सहित संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट कर पुष्पगुच्छ,शाल उड़ाकर तथा स्मृति देकर सम्मानित किया।इस मौके पर टीम केयर इंडिया एण्ड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से राजू श्रीवास्तव को मास्क,पी पी ई किट भी भेंट की गई।प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी के निर्माण एवं संबंधित बिंदुओं पर विशेष चर्चा की और इससे संबंधित आवश्यक सुझाव भी राजू श्रीवास्तव को दिए।अपने संबोधन में राजू श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी की मांग पिछले 25 वर्षों से चर्चा में रही है पर पिछली सरकारें इसके प्रति गंभीर नहीं रही ।उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कि सरकार इस फिल्म सिटी के निर्माण के प्रति गंभीर और संकल्पित भी है ।यहां पर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी मुंबई फिल्म सिटी की तुलना में 3 गुना ज्यादा बड़ी होगी। इस फिल्म सिटी के बन जाने से स्थानीय कलाकारों को काम मिलेगा। एक ही छत के नीचे फिल्म निर्माण से संबंधित सभी बारीकियों को सीखने का मौका मिलेगा। फिल्मों को फिल्म निर्माण की सब्सिडी भी समय पर मिलेगी। पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने अपनी लिखी एक पुस्तक और जुबैर अहमद ने अपनी पत्रिका इंडियन न्यूज़ भी राजू श्रीवास्तव को भेंट की। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार एसोसिएशन के प्रवक्ता संजय गुप्ता ने किया।इस मौके पर मुख्य रूप से स्वतंत्र भारत के समन्वय संपादक संजय सिंह श्रीवास्तव, नावेद शिकोह, परवेज आलम, अभय अग्रवाल, एम एम मोहसिन, जितेन्द्र खन्ना, विजय गुप्ता,शशि नाथ दुबे,आज़ाद हफ़ीज़,अकील सिद्दीकी,आसिम किदवई जुनैद , फ़ैज़, आरिफ मुक़ीम,अवधेश,अमन,आसिम मार्शल, आदि ने राजू श्रीवास्तव को फूल माला और बुके देकर सम्मानित किया ।हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने अपने विशेष अंदाज में सभागार में उपस्थित पत्रकारों का अपने अंदाज में हँसाया।और उनके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए अपना आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *