पत्रकार आफताब को पालिकाध्यक्ष ने किया सम्मानित

भदोही-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी धाम धार्मिक व सांस्कृतिक स्थली में भदोही के लाल पत्रकार आफताब अंसारी के सम्मानित होने के बाद भदोही कालीन नगरी में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। सम्मानित पत्रकार को जहां निर्यातकों समाजसेवियों ने बधाई दी तो वहीं सोमवार को नगर पालिका परिषद भदोही के चेयरमैन अशोक कुमार जायसवान ने उन्हें फूल माला पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि बहुत ख़ुशी की बात है जो श्री अंसारी ने विश्व विख्यात धार्मिक सांस्कृतिक काशी नगरी मे भदोही का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया इससे हम भदोही वासियों का सर फख्र से ऊंचा हो गया। कहा श्री अंसारी एक मिलनसार सरल सदभाव और दिल के अच्छे पत्रकार है उनके लेखनीय का कोई जोड़ नहीं है उनके शब्दों मे भदोही की एकता भाईचारा और मोहब्बत की खुशबु समाहित रहती है। श्री जायसवाल ने कहा भदोही में जन्मे सभी पत्रकार शांति एकता व सदभावना के प्रतिमूर्ति है। सभी को व्यक्तिगत जानता हूं। और सब का दिल से सम्मान करता हूं। कहा की भदोही के पत्रकार आफताब अंसारी को पवित्र स्थली काशी धाम क्षेत्र में सम्मानित होना गौरव की बात है। निश्चित ही भदोही का नाम रौशन हुआ है। भदोही में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पत्रकार आफताब अंसारी ने कहा की भदोही की मिट्टी व भदोही के लोगो से प्रेम है सभी भदोही वासी सच्चे व सम्माननीय है। उनके मान सम्मान के लिए मै अपने खून का एक- एक कतरा भी समर्पित आवश्यकता पड़ने पर कर सकता हूं। कहा हमारे भदोही के जन्मे पत्रकार, समाजसेवी, नेता व जनता सभी भदोही की तरक्की व खुशहाली देखना चाहते है। सभी में एक दुसरे के प्रति स्नेह है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग भदोही मे है जो कालीन निर्यातक,समाजसेवी, चिकित्सक, नेता के साथ ही पुलिस अधिकारी कर्मचारी व स्वयं भदोही के पत्रकारो को तत्थहीन शब्दों का इस्तेमाल कर बदनाम व लड़वाने का कार्य करते है ऐसे लोग यदि अपने घटिया कृत्यों से बाज नही आये तो उन्हें बेनकाब किया जायेगा। उनके सभी काले करतूतो को जनता के सामने रखा जायेगा। सम्मान समारोह में उपस्थित जनो ने पत्रकार के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर मुख्य रुप से सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी, गिरधारी लाल जायसवाल विनीत बरनवाल, प्रिंस गुप्ता, इरशाद उर्फ़ गुड्डू अंसारी अभिषेक जायसवाल, राधेश्याम सेठ, सुद्धि गुप्ता, सुजीत यादव, संजय यादव अशोक पाल, अरविंद मौर्य, राजकुमार गुप्ता, सुरेश जायसवाल, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:आफ़ताब अंसारी भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *