पत्रकारों ने बैठक कर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पर छत्तीसगढ सरकार का जताया आभार

नागल/ सहारनपुर – नागल सहारनपुर कस्बे में प्रेस क्लब नागल के तत्वावधान में पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन कर छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश बघेल सरकार द्वारा विधानसभा में विधेयक पारित कर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पर आभार प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,राज्यपाल श्रीमती आनंदीबाई पटेल से एक ज्ञापन भेजकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।इस दौरान सुनील चौधरी दैनिक जनवाणी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि राजकोट गुजरात से राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जिग्नेश कलवाडिया जी के नेतृत्व में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति भारत ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून देशभर में लागू करने के लिए आवाज बुलंद करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में सँगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में तत्कालीन काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आईं तो वह पत्रकार सुरक्षा कानून को विधेयक लाकर लागू कराया जाएगा। उन्होंने अपनी घोषणा को लागू करने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ राज्य ईकाई का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने उत्तर प्रदेश ईकाई के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष अजयप्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में देश में प्रेस काउंसिल की तर्ज पर प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया का संयुक्त रुप से मीडिया आयोग का गठन किया जाए। देश में पत्रकार रजिस्टर बनाया जाए, और ग्रामीण क्षेत्रीय पत्रकारों को भी जिला व तहसील स्तरीय मान्यता प्रदान करते हुए उन्हें आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिलाया जाए, सरकार द्वारा सभी पत्रकारों के परिवारों को कवर करते हुए स्वास्थ्य बीमा कराया जाए। जनपद स्तर पर एक मीडिया सेंटर का गठन किया जाए ,और 60 वर्ष से ऊपर के पत्रकारों को अन्य राज्यों की तरह पत्रकार पेंशन सरकार द्वारा दी जाए। इन सभी मुद्दों को देशभर में ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को भी लाभ दिलाते हुए लागू किया जाए। इस अवसर पर शाह टाइम्स के वरिष्ठ संवाददाता मनसब अली परवेज, दैनिक जागरण के राहुल नोसरान, दैनिक हिंदुस्तान के ओमप्रकाश जैन, दैनिक पंजाब केसरी के अजय अग्रवाल ,दैनिक राष्ट्रीय सहारा के सँजीवकुमार धीमान,दैनिक भास्कर के एसडी गौतम ,युग रिपोर्टर के ललित शर्मा, दैनिक बिंदास अक्स के लिटिल शर्मा, रोहित कुमार एसजेड न्यूज़, कुलदीप सैनी न्याय परिक्रमा, अजीत त्यागी दैनिक शाह टाइम्स तैल्हैडी, कुलदीप कश्यप दैनिक जनवाणी तल्हैडी, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *