पूँछ (झांसी) कस्बा पूँछ में पत्रकारों एक बैठक बुलाई गई जिसमें गत दिवस वरिष्ठ पत्रकार कोमल सिंह परिहार के छोटे भाई शीतल प्रशाद व मा पर ग्राम के ही सत्ता धारीयो द्वारा रात्रि करीब दो बजे घर मे घुस कर बंदूक के नोक पर विवादित व मामले न्यालय में विचाराधीन पड़े दरवाजे को जबरन लगाने लगे शीतल प्रसाद व उनकी माँ ने जब इसका विरोध किया तो दबंग सत्ता धारी अशिष्ठ भाषा गाली गलौच के साथ मार पीट कर दी वही पत्रकार कोमल सिंह शिकायत पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे वही पुलिस उक्त मामले को गम्भीरता से न लेकर सुस्त रवैया अपनाये हुए है पत्रकारों ने एक स्वर में शासन से उक्त मामले संलिप्त दबंग आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की इस दौरान रामकुमार गोस्वामी विकास अग्रवाल दयासंकर साहू नरेन्द्र सविता अजय सविता नीरज लखेरा कपिल आदि पत्रकार मौजूद रहे।
-रिपोर्ट: दयाशंकर साहू