जानकारी के अनुसार समाचार संकलन करने थाने पर गए पत्रकार देवेंद्र पटेल के ऊपर कुर्सी चलाने का किया था प्रयास दरोगा जी को पत्रकार का कुर्सी बैठ जाना नागवार लगा था मौके पर समाचार संकलन गए पत्रकार श्रीप्रकाश वर्मा ने जब दरोगा जी के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई तो उन्हें देख लेने की धमकी तक दे डाली थी ।एक अन्य मामला आराजी लाइन के पत्रकार आशिष सिंह का था जिसमे उनके साथ मारपीट करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के लगभग दो माह बाद भी अभियुक्तों पर कोई कार्यवाही नही की गई । दोनों प्रकरण के सिलसिले में आज जिला अध्यक्ष के साथ आइजा का प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला उक्क्त दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की माग की है।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी