बरेली- पत्रकारों की विभिन्न समस्याओ को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बरेली जिलाध्यक्ष सत्यम शर्मा ने दौरे पर निकले उत्तर प्रदेश सरकार मे श्रम एवं सेवायोजन मंत्री माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा।
सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के अंतर्गत अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष सत्यम शर्मा ने माननीय कैबिनेट मंत्री जी से मांग करते हुए कहा कि बरेली शहर में जिले के पत्रकार भाइयों के बैठने हेतु जिला मुख्यालय पर प्रेस क्लब भवन दिलाया जाना नितांत आवश्यक है प्रेस क्लब भवन हेतु जिलाधिकारी महोदय को निर्देशित करने के साथ-साथ प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय से पुरजोर पैरवी करने की कृपा करें ।
जिस पर कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी। ज्ञापन देते समय संगठन के कई पदाधिकारी और पत्रकार भाई मौजूद रहे ।