बरेली। साहित्यकार दिनेश श्रीनेत ने कहा कि पत्रकारिता की दुनिया मे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है। वेब पत्रकारिता का दायरा भी एआई के आने से लगातार बदलता जा रहा है। वह शनिवार को इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित अतिथि व्याख्यान में एआई के माध्यम से पत्रकारिता के पारंपरिक तरीकों में बदलाव विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने छात्रों को बताया कि एआई ऐसी तकनीक है, जिसकी मदद से हम अपने किसी भी कार्य को और अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं। इसका उपयोग अब ज्यादातर मीडिया क्षेत्रों में हो रहा है। विभागाध्यक्ष डॉ. ललित कुमार ने छात्रों को मुख्य अतिथि दिनेश श्रीनेत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। विभागीय डीन प्रो. राजेश कुमार शर्मा ने छात्रों को बताया कि आने वाला समय मीडिया में एआई पर आधारित होगा, जिसकी मदद से कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। प्रोफेशनल कम्युनिकेशन की विभागाध्यक्ष डॉ. रुबीना वर्मा, डॉ. कुमार निशांत, मीडिया लैब सहायक प्रतीक जायसवाल आदि मौजूद रहे। संचालन छात्रा स्तुति गुप्ता और अनन्या शुक्ला ने किया।।
बरेली से कपिल यादव