वाराणसी- कपसेठी थाना के ईशरवार गांव के पास जंगल में बुधवार को देर रात प्रशांत कुमार चौबे नामक 30 वर्षीय युवक ने गमछा से फांसी का फंदा लगाकर जंगली बबुल के डाली से लटक कर आत्म हत्या कर लिया |घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया |
भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के चकापुर गाँव निवासी प्रशांत चौबे बुधवार की देर रात अपनी बाइक यूपी66एक्स 2303 पैशन प्रो कालिकाधाम, भाऊपुर मार्ग से कुलदीप जंगल में खडी कर अन्दर जंगल (बाग)में जाकर बबुल के पेड़ की डाली पर गमछा से फांसी का फंदा लगाकर झूल गया| गुरूवार की सुबह जब गांव के लोग शौच करने गये तो इसकी जानकारी हुयी| बच्चों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान पति पप्पू यादव को दी| जानकारी मिलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौकेपर पहुँच गये | मौकेपर पहुची पुलिसने शव को नीचे उतार कर जब पाकेट से मृतक की मोबाइल निकाला और नम्बर मिलाया तो उसका छोटा भाई मोनू चौबे ने उठाया और बताया कि प्रशांत की पत्नी करिश्मा ने बुधवार को दोपहर में अपने कमरा बंद कर फांसी लगा लिया है| उसका शव औराई पुलिस कब्जे में लिया है| मोनू चौबे के अनुसार युवक बुधवार को सायंकाल अपना घर से निकला था| संभावना व्यक्त की गयी है कि वह देर रात जंगल में पहुँच फांसी लगाया है| मृतक दवा का कारोबार करता था| उसके पाकेट से लगभग चार सौ रूपया व एक मालाव दवा का दो छोटी शीशी के अलावा गुटका भी मिला है| कपसेठी पुलिस ने घटना की जानकारी औराई पुलिस के साथ परिजनों को दे दिया है| पिता दिनेश चन्द्र चौबे बताये जाते है| दो भाईयों में प्रशांत बडा बताया जाता है |
रिपोर्ट:-चंद्रभान सिंह कपसेठी वाराणसी