पत्नी से झगड़े के बाद पति ने खुद को लगाई आग, जिंदा जलकर मौत

बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे एक युवक ने रविवार की रात पत्नी से विवाद के बाद आत्मदाह कर लिया। उसने पत्नी से झगड़े के बाद खुद को आग लगा ली। जलन मची तो गली मे दौड़ा। मोहल्ले के लोगों ने जब तक आग बुझाई। वह बुरी तरह जल चुका था। मौके पर ही मौत हो गई। थाना बारादरी के सकलैन नगर का रहने वाला 40 साल का सलीम कबाड़ का काम करता था। पत्नी के साथ कैंट थाने के मुस्तफा नगर सैदपुर खजुरिया में रह रहा था। रविवार देर रात किसी बात पर उसका पत्नी से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सलीम ने घर मे रखी तेल का केन अपने ऊपर डाल लिया फिर माचिस से खुद को आग लगा ली। पति को जलता देख पत्नी चीखते हुए घर के बाहर निकली। इस बीच सलीम भी बाहर निकल आया और इधर-उधर भागने लगा। वह घर से करीब 500 मीटर दूर तक दौड़ने के बाद जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाई। वह 15 मिनट तक जलता रहा। आनन-फानन मे पड़ोसी उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया। इसमें कई लोग आग बुझाने का प्रयास करते दिख रहे है। सूचना पर कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव भी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक ने बताया कि युवक करीब 15 मिनट तक जलता रहा। पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाकर उसे अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक सलीम शराब का आदी था। आए दिन शराब पीकर वह पत्नी से झगड़ा करता था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *