भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव रम्पुरा माफी में शनिवार को मजदूरी कर रहे हिस्ट्रीशीटर बाबू खां की हत्या पड़ोसी दोस्त एहसान खान ने पत्नी से अवैध संबंधों के शक में चाकू से गोदकर की थी। पुलिस ने आरोपी एहसान खां को रविवार की देर रात बिल्वा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी की निशानदेही पर जंगल ग्राम रम्पुरा माफी में मेंथा के खेत से हत्या में प्रयुक्त चाकू और घटना के समय के खून में सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा माफी निवासी हिस्ट्रीशाटर बाबू खां (53) शनिवार की सुबह गांव के ही इसराइल उर्फ छुटका के निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी कर रहा था। बाबू खां का गांव का ही दोस्त ऐहसान खां करीब 10 बजे आया और निर्माणाधीन मकान से 50 मीटर दूरी पर ले जाकर अचानक चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार कर हत्या की दी। लोगों की भीड़ को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मुशीर की तहरीर पर मुख्य आरोपी एहसान खान समेत तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार की देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपी ने बताया कि जब वह जेल से बाहर आया तो पत्नी के अवैध संबंधों के बारे मे जानकारी हुई। उसी समय से बाबू खां से नफरत करने लगा और उससे मिलना-जुलना बंद कर दिया। आरोपी और बाबू खां के घर में काफी दूरी थी, इसलिए दोनों का आमना-सामना भी नहीं होता था। कुछ दिन पहले आरोपी के साढू तस्लीम खां के बेटे की शादी थी, जिसमें बाबू खां ने खाना बनाया था तो उसने अपने दोस्त के हाथ का बना खाना भी नहीं खाया और बिना खाना खाए वापस घर चला आया था। वह आरोपी बाबू खां की शक्ल तक नहीं देखना चाहता था। घटना से एक दिन पहले बाबू खां पड़ोसी इसराइल उर्फ छुटका के मकान में मजदूरी करने के लिए राज मिस्त्री ताहिर के साथ आया था। पहले दिन मजदूरी करता रहा उसे दिक्कत नहीं हुई, लेकिन, घटना वाले दिन बाबू खां उसके घर की टूटी हुई दीवार से निकलकर गेट के सामने आया और वहां पर पड़ोसी तौहीद से मिट्टी डालने की बात करने लगा। उसे लगा कि वह उसकी पत्नी के चक्कर में आया है। उसको लगा कि वह फिर से गद्दारी कर रहा है और उसने चाकू निकाल कर हत्या कर दी।।
बरेली से कपिल यादव