पत्नी व पार्टनर के बीच अवैध संबंध, होटल मालिक ने आपबीती का किया वीडियो वायरल

बरेली। शहर के एक होटल मालिक की पत्नी और उसके पार्टनर के बीच 11 साल से अवैध संबंध बने हुए है। होटल मालिक ने बेडरूम मे पार्टनर को तीन बार दोनों को आपत्तिजनक हालत मे देखा। जिसे देखकर महिला का कारोबारी पति बर्दाश्त नही कर पा रहा है। होटल मालिक ने आपबीती का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जो शहर के व्यापारी वर्ग के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो मे कहा गया है कि उसकी पत्नी और पार्टनर विदेश भाग सकते है। उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है। मामले की शिकायत एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से की गई है। जल्द ही इसमे एफआईआर हो सकती है। मुरादाबाद के रहने वाले होटल मालिक 16 साल से शहर की एक बड़ी कॉलोनी में रह रहे है। बरेली मे एक दूसरी पाश कालोनी के रहने वाले कारोबारी अपने दोस्त को बरेली लेकर आया था। इसके बाद उन्होंने एक होटल खोला। उसमे दोनों पार्टनर भी है। स्टेडियम रोड स्थित कॉलोनी मे रहने वाले होटल मालिक का यह वीडियो छह मिनट 57 सेकेंड का है। वीडियो में होटल मालिक अपने पार्टनर और पत्नी पर आरोप लगा रहे है। उनका कहना है कि पार्टनर मे धोखाधड़ी कर उनकी पत्नी को अपने जाल मे फंसा लिया और अब 11 साल से दोनों के बीच शारीरिक संबंध है। मुरादाबाद निवासी उनकी पत्नी के मायके वाले और तमाम रिश्तेदार कई बार पंचायतें करा चुके हैं। मगर कहीं से समाधान न होने पर अब उन्होंने यह वीडियो बनाकर वायरल किया है। होटल मालिक का कहना है कि कई बार वह दोनों को आपत्तिजनक हालत मे देख चुके हैं। उन्होंने पकड़ा तो दोनों माफी मांगने लगे। जिसके उनके पास सबूत भी है। पार्टनर के परिवार वाले भी इस बारे में जानते हैं। उन्होंने विरोध किया तो पार्टनर ने दो बार खुदकुशी की कोशिश की। उनकी पत्नी भी उन्हें डराने के लिए सुसाइड की कोशिश कर चुकी है। मगर तमाम कोशिशों के बावजूद मामला निपट नही रहा है। उन्हें आशंका है कि पार्टनर अपनी पत्नी की हत्या करके उनकी पत्नी को लेकर विदेश भाग सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *