नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे एक महिला को उसके पति ने रिश्तेदार के साथ आपत्तिजनक हालत मे देख लिया। जिसकी शिकायत उसने अपने पिता और ससुर से की। इससे नाराज पत्नी और उसके रिश्तेदार ने युवक को बेरहमी से पीटा। उसे प्रताड़ित किया। जिससे आहत होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला व उसके रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नवाबगंज कस्बे से सटे ईध जागीर गांव के मोहल्ला शक्तिनगर निवासी मोहनलाल के बेटे अजीत कुमार का विवाह जनपद पीलीभीत बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गजाड़ा गांव की संध्या के साथ हुआ था। अजीत अपनी पत्नी के साथ नोएडा में रहता था। उसके पिता का आरोप है कि कुछ समय पूर्व उनकी पुत्रवधू के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के बबूरी गांव एक युवक से संबंध हो गए। अजीत ने पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसकी शिकायत अजीत ने अपने ससुर से की थी। इससे गुस्साई संध्या और उसके प्रेमी ने अजीत से मारपीट कर प्रताड़ित किया। जिससे परेशान होकर उसने 15 जुलाई को जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसका बरेली के एक निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा था। जहां गुरुवार की रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के पिता ने उसकी पत्नी और रिश्तेदार के खिलाफ थाना नवाबगंज मे मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव