मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे कहासुनी पर युवक ने पत्नी को डंडों से पीटकर छत से नीचे फेंक दिया। पड़ोस के लोग महिला को गंभीर हालत में सीएचसी ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी दौरान पति ने कमरे मे कुंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। चुरई दलपतपुर निवासी रुस्तम अली (40) का किसी बात को लेकर शनिवार सुबह पत्नी रूबी से विवाद हो गया। कहासुनी पर रुस्तम ने छत पर बैठी पत्नी को पहले तो डंडे से पीटा फिर छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद रुस्तम ने छत से ईट फेंककर भी रूबी को मारा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और महिला को जिला अस्पताल ले गए। पत्नी के जाने के बाद रुस्तम ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। उसने छत पर लगे कुंदे में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ कर रुस्तम को बाहर निकाला। अस्पताल मे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घायल रूबी को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आपको बता दे कि रूबी का मायका मीरगंज के मोहल्ला मीरखां बावर नगर मे है। उसके पिता साइकिल मिस्त्री है। महिला के भाई साजिद अली ने बताया रूबी का पति रुस्तम कोई काम नही करता है। वह आए दिन रूबी से मारपीट कर मायके से रुपये लाने को कहता है। रुस्तम ने शनिवार को उसके सिर मे डंडे से हमलाकर छत से नीचे फेंक दिया। मोहल्ले के लोग उसे अस्पताल ले गए। सभासद सरफराज अली ने बताया कि रुबी के पिता साबिर अली को काफी दिनों पहले पैरालाइसिस हो गया था। तभी से वह बिस्तर पर पड़े है। गुरुवार को उनके परिजन साबिर को इलाज के लिए सहारनपुर ले गए है। परिजनों ने सहारनपुर मे उनको अस्पताल मे भर्ती कराया है। रुस्तम के पिता रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उन्होंने उसे अलग मकान बनाकर दिया है। पिता ही रुस्तम को खर्चे के लिए पैसे देते थे। प्रभारी निरीक्षक मीरगंज संजय तोमर ने बताया कि 112 नंबर पर चुरई दलपतपुर के रुस्तम अली की पत्नी रूबी के साथ मारपीट की सूचना मिली थी। रूबी के सिर मे चोट आने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। उसी दौरान रुस्तम ने घर के कमरे को बंद कर फांसी लगा ली। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर रुस्तम अली को फंदे से नीचे उतारा। उसकी सांसे चत रही थी तो सीएचसी मीरगंज ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रुबी के दो पुत्री व एक पुत्र है।।
बरेली से कपिल यादव
