पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर पति ने लगाई फांसी, परिजन बोले- बेटे को वीडियो कॉलकर धमकाया

बरेली। जिले की तहसील क्षेत्र के गांव बिलौरी में पत्नी से परेशान होकर युवक ने घर मे सुसाइड कर लिया। उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला। वह पानीपत से नौकरी करके बुधवार की रात ही लौट कर घर आया था। परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी का प्रेम-प्रसंग उसके फुफेरे भाई से था। गुरुवार की सुबह पत्नी और उसके प्रेमी ने वीडियो कॉल करके उसे धमकाया था। जिसके बाद उसने फंदे पर लटककर जान दे दी। पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि आंवला के बिलौरी गांव में चरन सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बेटों में बड़े बेटे हरवीर (22) की शादी 5 महीने पहले बदायूं के कछला की रहने वाली युवती से हुई थी। आरोप है कि उसकी पत्नी का उसके फुफेरे भाई से प्रेम संबंध था। दीपावली के बाद हरवीर की पत्नी उसे नौकरी करने के लिए पानीपत लेकर गई। जहां उसका प्रेमी उससे मिलने के लिए अक्सर आता-जाता था। इस दौरान हरवीर को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला। उसके बाद उसने सख्ती की। जिससे नाराज होकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को धमकाना शुरू कर दिया। परेशान होकर हरवीर गुरुवार तड़के तीन बजे गांव वापस लौटकर आया। आरोप है कि सुबह उसकी पत्नी और प्रेमी ने उसके मोबाइल पर वीडियो कॉल करके और उसे धमकाया। जिससे परेशान होकर हरवीर ने घर के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नही मिला है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि युवक ने सुसाइड किया है। पीड़ितों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं है। कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पड़ताल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *