शाहजहांपुर -शाहजहाँपुर दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी पत्नी । बेवफा पत्नी के गम में डूबे पति ने बेटे के साथ रामगंगा नदी में लगाई छलांग। पत्नी के गम में बेटे के साथ पुल पर खड़े होकर पति ने पहले फोन पर पत्नी से की बात फिर नदी में लगा दी छलांग। तीन महीने पहले दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई थी पत्नी। 2 वर्ष के बेटे को गोद में लेकर नदी में कूदा पति अरुण। पति और बेटे को रामगंगा में तलाश कर रहे हैं गोताखोर ।थाना मिर्जापुर के भौती गाँव का रहने वाला है पीड़ित अरुण। मिर्जापुर क्षेत्र के कोलाघाट पुल की घटना। एनडीआरएफ की टीमें ढूंढने में लगी हुई है मौके पर एसडीएम सहित तमाम अधिकारी मौजूद। वही सीओ जलालाबाद ने बताया कि एक युवक घरेलू कलह की वजह से अपने बच्चों के साथ नदी में पुल गया जिसकी तलाश की जा रही है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर