बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र में युवक ने पत्नी और बेटे से तंग आकर अपनी जान दे दी। उसने फंदे पर लटकने से पहले वीडियो बनाया है। इसमें उसने कहा कि पत्नी के अवैध संबंध और बेटे ही हरकतों की वजह से अपनी जान दे रहा है। घटना की जानकारी होने पर किला पुलिस के साथ फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज पुलिस चौकी के पास रहने वाले एजाज हुसैन परिवार के साथ दिल्ली में रहता था। वह तीन दिन पहले शहर आया था। पुलिस को रविवार की दोपहर में सूचना मिली कि किसी युवक ने कमरे में पंखे पर चुन्नी के सहारे लटककर फांसी लगा ली है। सूचना पर किला पुलिस के साथ फील्ड यूनिट की मौके पर पहुंच गई। जांच में पुलिस को मृतक के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इसमें जान देने से पहले एजाज हुसैन द्वारा बनाई गई वीडियो में वह कह रहा है कि उसकी पत्नी के उसके मामा से प्रेम संबंध थे। वहीं उसका बेटा दानिश घर पर ताला लगाकर उसे बाहर रखता था। इससे आहत होकर वह अपनी जान दे रहा है। वहीं, किला इंस्पेक्टर सुरेश गौतम ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। उनके शहर आने पर पूछताछ की जाएगी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक एजाज पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली के सीलमपुर में मकान बनाकर लंबे समय से रह रहा था। एजाज दिल्ली में ही सिलाई का काम करता था, जबकि उसका बड़ा बेटा इंताज और दूसरे नंबर का बेटा दानिश दिल्ली में ही नौकरी करते है।।
बरेली से कपिल यादव