बरेली। रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने के बाद महिला नेत्री ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता अनीस अंसारी के खिलाफ एसएसपी कार्यालय मे शिकायत की है। इसमें उसने भाजपा नेता पर शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण, तलाक कराने और शादी का दबाव बनाने पर मुकदमा लिखाने का आरोप लगाकर जांच व कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि पिछले दिनों भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी ने इस महिला नेत्री के खिलाफ हनीट्रैप व ब्लैकमेल कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद से ही इस मामले में खींचतान मची हुई है। शुक्रवार को महिला नेत्री व अनीस अंसारी की बातचीत के कई ऑडियो भी वायरल हुए थे। अब शनिवार को बारादरी क्षेत्र निवासी महिला नेत्री ने अनीस अंसारी के खिलाफ एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है। अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंची महिला नेत्री का कहना है कि वह अनीस की टीम में थी और आर्थिक रूप से परेशान थी। अनीस ने मदद के बहाने नजदीकी बनाई और शारीरिक संबंध बना लिए। शादी का झांसा देकर उनका तलाक करा दिया और अब रंगदारी मांगने का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। नेत्री का आरोप है कि अनीस अंसारी ने दो साल तक उसका यौन शोषण किया है। मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की जाए। महिला नेत्री ने आरोप लगाया कि अनीस अंसारी ने एक कागज पर उसे लिखकर किया कि वह उनसे शादी करेगा। वह कागज भी उनके पास है लेकिन शादी का दबाव बनाकर झूठे मुकदमे में फंसा दिया। नेत्री का कहना है कि अगर उसने रंगदारी मांगी है तो जेल भेज दिया जाए। वरना अनीस अंसारी पर कार्रवाई की जाए। भाजपा नेता अनीस अंसारी का कहना है कि महिला नेत्री के खिलाफ एक माह पहले उन्होंने हनीट्रैप व रंगदारी का मुकदमा कराया था। तब से वह शांत क्यों बैठी रही। उससे कभी भी इस तरह के संबंध नहीं रहे। उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई है। पुलिस जांच करा ले। वह निर्दोष पाएं जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव