आजमगढ़ – थाना क्षेत्र निजामाबाद के वजीरमलपुर गांव में ब्याही विवाहिता ने निजामाबाद थाने पहुंच कर अपने पति पर कोलकोता से फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। निजामाबाद पुलिस पीड़िता के तहरीर पर पति को थाने पर बैठाया है और जांच में जुटी हुई है।पीड़िता ने कहा की उसकी और सदरे आलम की शादी पांच वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई । उसके पास एक चार वर्ष की पुत्री भी है। पति कोलकाता में ट्रक चालक है। पीड़िता के अनुसार शादी के बाद से ही पति तरह-तरह से परेशान करता चला आ रहा है। कोलकोता जाने पर भी फोन पर धमकी और प्रताड़ित करता रहा है। घर आने पर भी दहेज को लेकर प्रताड़ित करता रहा है। प्रताड़ना तंग होकर वह अपनी बच्ची को लेकर तीन माह से मायके में रही रही है। साजिया ने आरोप लगाया कि तीन दिन पूर्व पति ने कोलकोता से ही फोन पर तीन तलाक दे दिया और रविवार को घर पर धमक पड़ा। इसके पूर्व भी पति -पत्नी के संबंधों को लेकर एक बार थाने पर पंचायत हो चुकी है। जबकि निजामाबाद थाने पर बैठाया गया पति सदरे आलम ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। हमने कोई तीन तलाक नहीं दिया है। उसने कहा कि अगर बात मारपीट की है ,तो पति -पत्नी के बीच में तो यह होता ही रहता है। निजामाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति से अभी पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़