पति पत्नी ने लगाई तालाब में छलांग: तालाब में गहरा दलदल होने से दोनों की मौत

आगरा- थाना मलपुरा के गड़ी दोलता में कल देर शाम 4:00 बजे पति पत्नी में तालाब में मौत की छलांग लगा दी। तालाब में गहरा दलदल होने से दोनों की मौत हो गयी।
पुलिस के द्वारा किया गया रात का प्रयास असफल रहा तो सुबह 10:00 बजे पीएसी की मदद से दोंनो के शव बाहर निकाले जा सके।
प्रत्यक्षदर्शियों व ग्रामीणों के अनुसार बताया गया शैतान सिंह उम्र करीब 25 वर्ष की शादी दीपा देवी निवासी नगला पठान थाना रूपवास राजस्थान से करीब 5 वर्ष पहले हुई थी दीपा देवी का दिमागी संतुलन ठीक नही था
शैतान सिंह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे उनके दो बच्चे विशाल उम्र 2 महीना और बेटी परी उम्र डेढ़ साल है।शैतान सिंह थाना सिकंदरा के अंगूठी में पत्थर का मजदूरी का कार्य करता था।
परिवारी जनों के अनुसार बताया गया शैतान सिंह की पत्नी दिमाग से पीड़ित रहती थी वह उसे दवा दिलवाने की कह रहा था तभी उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
ताऊ के लड़के बहादुर सिंह ने दंपत्ति को बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूबने लगा जिसे ग्रामीणों ने सकुशल बचा लिया
ग्रामीणों ने बताया कि यह तालाब वर्षों पुराना है जिसकी कि 5 से 6 वर्ष पूर्व सफाई कराई गई थी जिसके कारण यह 25 फुट गहरा है और इसमें काफी दलदल है
ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए ग्रामीणों ने आरोप लगाया की थाने से अगर समय से कोई कार्रवाई की होती तो दंपत्ति की जान बच सकती थी

पूरे मामले पर एसओ मलपुरा अविनाश कुमार त्यागी का कहना है के गड़ी दौलता में दंपत्ति ने तालाब में कूदकर जान दी है पीएससी की मदद से दोनों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है शासन प्रशासन की ओर से जो भी मदद होगी परिवारी जन की की जाएगी.

– योगेश पाठक आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *