*जंसा पुलिस की सराहनीय कार्य दो दिनों के अंदर की लूट का खुलासा
वाराणसी/जंसा- जंसा थाना क्षेत्र के भाऊपुर त्रिमुहानी के पास से बुधवार बीती रात आधा दर्जन हौसला बुलन्द मनबढ़ युवको ने सुनील वर्मा व उनकी पत्नी सबीता देवी निवासी उसरपुरवा भरलाई थाना शिवपुर का नकदी दस हजार रुपया व सोने की चैन छीन लिया था व उनके साथ अभद्रता भी किया।बुधवार बीती रात सुनील वर्मा अपने पत्नी सविता के साथ बाइक से जलालपुर बिक्रमा पटेल के यहां अपने ससुराल अपनी बीमार सास को देखने आए थे।रात्रि लगभग 11बजे जब वह वापस अपने घर शिवपुर जा रहे थे तो उसी बीच लगभग सवा ग्यारह बजे रात्रि भाऊपुर त्रिमुहानी के पास उन्हें आधा दर्जन युवक शराब के नशे में धुत मिले और वह गाड़ी से पास मांग रहे थे लेकिन वह लोग पास नहीं दे रहे थे किसी तरह जब वह पास लेकर आगे बढ़े तो नशे में धुत शराबियो ने उन्हें रोक लिया और उनके गले से सोने का चैन व दस हजार नगदी छीन लिया था।उक्त प्रकरण के सन्दर्भ में पीड़िता ने तत्काल घटना की सूचना जंसा थाना को दी थी।वहीं जंसा पुलिस इस मामले में पाँच नामजद व एक अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही थी।
शुक्रवार सुबह जंसा पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि बुधवार बीती रात भाऊपुर में लूट के घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त गण भाऊपुर तिराहे पर बाइक के साथ खड़े है और घर छोड़कर भागने के फिराक में है।मुखबिर खास के सूचना को विश्वास करते हुए जंसा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मय पुलिस बल के साथ घेराबंदी करके उक्त चारो अभियुक्तों को बाइक के साथ गिरप्तार कर लिया।अभियुक्त गण के पास से एक बाइक व 2950 रुपया नकद बरामद करते हुए लूट में वांछित अभियुक्तों को जेल भेज दिया।गिरफ्तारी करने वाले टीम में एसओ जंसा संजय कुमार सिंह,उप निरीक्षक हरिशंकर,हेड कांस्टेबल राजकुमार तिवारी,कांस्टेबल रोहित कुमार सिंह रहे।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी