बरेली/भुता। थाना भुता क्षेत्र के गांव शेखापुर मे शराब पीने के लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते एक युवक अजय कुमार तिवारी ने गांव के बाहर पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना क्षेत्र के ग्राम शेखापुर मे शुक्रवार देर रात अजय कुमार तिवारी (35) का शराब पीने को लेकर पत्नी के बीच हुए विवाद हुआ। इससे नाराज वह गांव के बाहर एक पेड़ पर गले में फंदा लगाकर लटक गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि अजय कुमार शराब पीने का आदि था। वह परिजनों व पत्नी से झगड़ा करता रहता था। मृतक मजदूरी आदि का कार्य करता था।।
बरेली से कपिल यादव