शाहजहांपुर- पति पत्नी के विवाद में ससुराल बालों ने दामाद की पीट पीट कर की हत्या बीती रात पति पत्नी के विवाद में पत्नी के घर वालों ने दामाद की जमकर की पिटाई । पिटाई से दामाद की हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । थाना खुदागंज के मवैया खास गांव की घटना बतायीं जा रही है ।
खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम मवैया खास नौगामा मे कल रात किसी बात को लेकर पति पत्नी मे लड़ाई हो गयी लड़ाई इतनी बढ़ गयी की पत्नी ने मायके फोन कर के परिजनों को बुला लिया जहाँ परिजनों ने दमाद की जमकर पिटाई कर डाली मारपीट मे घायल रामगोपाल पुत्र लालाराम निवासी ग्राम मवैया खास नौगामा की इलाज के दौरान मौत हो गयी वही परिवार का कहना है की ससुराल वाली की पिटाई से रामगोपाल की मौत हुई है वही हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया वही पुलिस जांच की बात कर रही है।
अंकित कुमार शर्मा