पति पत्नी के राजीनामे को लेकर आये दोस्त की पत्नी ने की जमकर पिटाई

बन्डा/शाहजहांपुर- बन्डा थाना क्षेत्र की एक महिला ने युवक को पीटकर उसका रोड शो निकाल दिया , वह उसे पीटते पीटते थाने तक ले गयी जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठा लिया ।
मामला बन्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गौटिया का है जहाँ लगभग एक माह पूर्व पति राजेश और पत्नी राजेश्वरी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया, जिसकी आज तारीख लेने पहुंचे दोनों पक्ष जब वापस बन्डा आये तभी चौराहे पर पति राजेश के दोस्त तोता ने राजेश की पत्नी राजेश्वरी से बात को आगे न बढ़ाते हुए सुलह करने की बात कही । इस बात से नाराज राजेश्वरी और उसकी माँ जामवती ने तोता को चौराहे से ही पीटना शुरू कर दिया इस दौरान तोता को बचाने आई उसकी पत्नी राजवती की भी पिटाई कर दी । राजवती अपनी गोद मे अपने 2 साल के बेटे को गोद लिए थी इस मारपीट के दौरान उसके बेटे को भी चोट लग गयी मगर राजेश्वरी और उसकी माँ जामवती ने युवक को पीटना बन्द नहीं किया वह उसे पीटते-पीटते थाने तक ले गयीं। जहाँ पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठा लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जामवती और उसके पति भंवर सिंह पर कई मुकदमे दर्ज हैं जो वांछित अपराधी है , दोनों के ऊपर कई डकैती के केस दर्ज हैं जिनमें महिला को कई बार जेल भी हो चुकी है । फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गई थी ।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *