बरेली। रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर कार से 25 लाख की चोरी का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपी पति, पत्नी और इनका दामाद है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि 27 नवंबर को कुबेर होम्स तुलाशेरपुर थाना इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाले राहुल भटनागर रजिस्ट्री कार्यालय के पास कार मे किसी का इंतजार कर रहे थे। उनकी कार मे करीब 25 लाख रुपये से भरा बैग भी था। इसी बीच वह अचानक अपनी कार को छोड़कर चले गए और जल्दबाजी मे कार को लॉक भी नही किया। पहले से ताक मे बैठे चोरों ने उनकी कार से रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया। वापस कार पर लौटे तो बैग नही पाकर उनके होश उड़ गए। लिहाजा उन्होंने पूरे मामले की शिकायत थाना कोतवाली मुकदमा दर्ज कराया था। मामले के खुलासे के लिए एसपी सिटी मानुष पारिक ने पुलिस की संयुक्त टीम गठित की। लिहाजा मंगलवार को एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस ने मालगोदाम रोड के पास से मास्टर माइंड फहीम, उसकी पत्नी नसीम फातिमा व दामाद शाहनूर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी के 19 लाख 82 हजार रुपये, घटना मे इस्तेमाल स्कूटी, एक तमंचा और 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि मुख्य आरोपी फहीम का आपराधिक इतिहास है। पूर्व मे भी उस पर तीन मुकदमें दर्ज है व दो बार जेल जा चुका है। चोरी की घटना का खुलासा करने वाली टीम मे एसओजी इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा, उप निरीक्षक नवीन कुमार, बिहारीपुर चौकी इंचार्ज नैपाल सिंह, जंक्शन चौकी प्रभारी विक्रांत आर्य, एसआई यूटी जागृती गौतम, एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल संजय सिंह, नवीन कुमार, राहुल चौधरी वहीं कांस्टेबल प्रशांत कुमार, ऋषभ चौधरी, सुनील कुमार, संदीप चाहर समेत कोतवाली थाने के कांस्टेबल ऊधम पवांर और नवीन मलिक शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव