झाँसी। पति की रोज-रोज की मारपीट और बेइज्जती से परेशान होकर एक पत्नी आज एसएसपी के द्वार न्याय की आस में पहुुंच गई। उसने पति द्वारा जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है हैl
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला तलैया निवासी सुनीता विश्वकर्मा ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ अकारण गाली-गलौज कर मारपीट करता रहता है। उसने बताया कि बीते रोज भी उसका पति घर आया और गाली-गलौज करते हुए उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पति ने चाकू से उसके गले पर हमला किया, लेकिन वह बच गई और उसकी नाक पर चाकू लगा। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। शोर सुनकर उसके दामाद व बेटी एवं अन्य अन्य मोहल्ले वाले भी आ गए। सभी ने किसी प्रकार उसे बचाया। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी, मगर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। अब वह एसएसपी के पास आई और पति से जान बचाने की गुहार लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
-उदय नारायण ,झांसी