पति ने पत्नी को शराब पीने से टोका तो दे दी जान, कमरे से बरामद हुई बोतल

बरेली। थाना किला क्षेत्र मे पत्नी के शराब पीने के बाद घर मे झगड़ा हो गया। पति से कहासुनी के बाद महिला ने शुक्रवार की रात कमरे मे फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मौके से शराब की बोतल भी बरामद की है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।थाना किला क्षेत्र के गुलाबनगर चौधरी मोहल्ला निवासी गोपाल कश्यप ने बताया कि उनकी शादी अलीगंज के गैनी निवासी राधा से हुई थी। उनका एक बेटा और बेटी भी है। 11 साल की बीमार बेटी का दिल्ली में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पत्नी कभी कभार शराब पी लेती थी। शुक्रवार की रात भी राधा ने पति से चोरी छिपे शराब पी ली। पत्नी के नशे मे होने का अहसास होते ही पति ने विरोध किया। इसी बात पर झगड़ा हो गया। गुस्से में महिला कमरे मे चली गई, जबकि वह दोनों बच्चों के साथ बाहर वाले कमरे में सो गए। देर रात महिला ने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे के सहारे आत्महत्या कर ली। शनिवार की सुबह बेटी जब मां को बुलाने कमरे में गई तो उसकी चीख निकल गई। जानकारी पर गोपाल ने फौरन पुलिस को सूचना देकर शव को नीचे उतार लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के मायके वाले पोस्टमार्टम हाउस नही पहुंचे थे। इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला कभी कभार शराब पी लेती थी। शराब की एक बोतल बरामद हुई है। जिसमें आधी शराब थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *