झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र में करवा चौथ का व्रत रह रही पत्नी की युवक ने निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी है। महिला की हत्या क्यों की गई यह स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल बताया जा रहा है कि हत्यारोपी पति मानसिक रुप से परेशान था।
शहर कोतवाली अन्तर्गत दतिया गेट निवासी 20 वर्षीय रुबी अपने पति सुरेश कुशवाहा और दो बच्चों के साथ रहती थी। रुबी अपने पति की लम्बी उम्र के लिए आज करवा चौथ का व्रत थी। जिस कारण वह तैयारियों में लगी हुई थी। इसी दौरान शाम को उसका पति घर पहुंचा। जहां उसने पत्नी को कमरे के अंदर बुलाया। पति के इरादो से बेखबर रुबी कमरे चली गई। पति ने कमरा अंदर से बंद कर लिया। दरवाजा बंद होने के कुछ देर बाद चीख की आवाज सुनाई। जिस पर परिवार के अन्य सदस्य घबरा गये और उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास करते हुए शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोग और उसका पिता पहुंच गया। किसी प्रकार रुबी का पिता कमरे के अंदर पहुंचा। जहां उसने देखा रुबी खून से लथ-पथ पड़ी हुई थी और पास ही पति बैठा हुआ था। यह देख इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पति को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि मृतका का पति पिछले काफी समय से मानसिक रुप से परेशान चल रहा था। उसी मानसिक तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल इस घटना के पीछे वास्तविक कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
रिपोर्ट–उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)