बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव मे पति ने गन्ने के खेत मे अपनी पत्नी की दरांती से गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ईश्वरपुर गांव के रहने वाले सोहनलाल मानसिक तौर पर बीमार थे। शनिवार दोपहर उनकी पत्नी कौशल्या खेत पर घास काटने गई थी। सोहनलाल भी उनके पीछे से चले गए और गन्ने के खेत मे ले जाकर कौशल्या का दरांती से गला रेत दिया। कौशल्या की मृत्यु के बाद सोहनलाल ने अपने गले पर भी दरांती से कई प्रहार किए लेकिन जब मृत्यु नही हुई तो जहर खा लिया। दोनों ने गन्ने के खेत में ही दम तोड़ दिया। जैसे ही घटना की जानकारी गांव के लोगों को मिली मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी देहात मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी। स्वजन के मुताबिक, सोहनलाल मानसिक तौर पर बीमार थे। साथ ही नशे के भी आदी थे। पहले भी कई बार उन्होंने अपनी पत्नी कौशल्या पर जानलेवा हमला किया था।।
बरेली से कपिल यादव