पति नहीं प्रेमी के चक्कर में दी निकिता ने जान:सर्राफ नितेश अग्रवाल ने जारी की आखिरी काल रिकार्डिंग, खुले कई अनसुलझए राज


*निकिता की बहन भावना व प्रेमी निशांत के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने में मुकदमा दर्ज कराने की मांग

बरेली। आंचल कालोनी कि निकिता जिंदल की आत्महत्या पति व ससुराल वालों की वजह से नहीं बल्कि उसके एक प्रेमी की वजह से हुई थी। यह सनसनीखेज खुलासा निकिता के पति नितेश कुमार अग्रवाल ने किया है। उन्होंने एसएसपी व पुलिस के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दिए गए एक पत्र में यह बताया है कि उनकी पत्नी किसी ओर लड़के से शादी करना चाहती थी तथा अपनी बहन से लगातार कह रही थी कि अगर उसका प्रेमी उसे नहीं मिला तब वह मर जायेगी। काल रिकार्डिंग में निकिता की बहन भावना ने साफ साफ कहा है कि इससे तो अच्छा है कि वह मर जाये।
निकिता जिंदल की मौत के मामले में आज एक नया ट्विस्ट आया है। आंचल कालोनी, शाहमतगंज की रहने वाली निकिता जिंदल ने 26 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में निकिता के पिता काशीपुर निवासी हरिओम अग्रवाल ने दो अक्टूबर को थाना बारादरी में एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने निकिता के पति नितेश जिंदल, ससुर सुरेश कुमार अग्रवाल, सास संतोष अग्रवाल व देवर राहुल अग्रवाल के खिलाफ धारा 498 ए, 306 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा तीन व चार के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया था। हरिओम अग्रवाल ने दहेज की प्रताड़ना को लेकर बेटी को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप लगाये थे।
इस सन्दर्भ में आज निकिता के पति नितेश अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उनकी शादी 29 जनवरी 2012 को हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। निकिता उनसे व उनके परिवार से खुश नहीं रहती थी। निकिता ने लगातार लड़ाई झगड़ा व गृह क्लेश करके उसके माता पिता व देवर को घर से निकाल दिया। यह सभी लोग अपना आंचल कालोनी का घर छोड़कर सिविल लाइंस के एक अपार्टमेंट में किराये पर रहने चले गए थे। 26 सितंबर को आत्महत्या की घटना के बाद जब उन्होंने अपनी पत्नी का मोबाइल फोन देखा तब उसमें एक काल रिकार्डिंग मिली। यह काल निकिता ने अपने मोबाइल से दोपहर तीन बजकर 39 मिनट पर अपनी सगी बड़ी बहन मुरादाबाद निवासी भावना सिंघल को की थी। 11 मिनट लम्बी इस बातचीत में वह साफ साफ कह रही है कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। नितेश ने निशान्त नाम के एक लड़के पर अपनी पत्नी से सम्बंध होने का आरोप लगाया है। नितेश ने इस बातचीत का ब्यौरा, आडियो काल व ट्रांसस्क्रिप्ट भी जारी करते हुए कहा है कि इसमें साफ साफ सुना जा सकता है कि निकिता अपनी बहन से साफ साफ कह रही है कि वह उससे कह दे कि वह उससे बात कर ले। साफ है कि भावना को लम्बे समय से इस संबंध की जानकारी है तथा उसके पास उस प्रेमी का नम्बर भी है। भावना बार बार अपने पिता हरिओम अग्रवाल से बता करने को बोलती है तब निकिता कहती है कि आपने कह दिया कि मेरी शक्ल सूरत नहीं ती तब उसने पैसों के लिए प्यार किया हो, मैं तो वो भी मानने के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं उसे भूल नहीं पा रही हूं। बहन भावना अपनी छोटी बहन निकिता को सलाह दे रही है कि निकि इससे अच्छा है कि तुम मर जाओ, तुम्हें यह चिंता नहीं है कि हमारे बच्चों का क्या होगा। अभी तो हमारे बच्चों का फ्यूचर भी शुरु नहीं हुआ है।
इस बातचीत के करीब तीन घंटे के अंदर ही निकिता ने आत्महत्या कर ली। नितेश का कहना है कि सवा पांच बजे उसके दोनो बच्चों को नौकर दीपक के साथ दुकान पर भेज दिया। उसके बाद जब उन्होंने बच्चों को नौकर के हाथों घर वापस भेजा तब दरवाजा बंद मिला। नौकर ने नितेश को फोन करके बुलाया। नितेश का कहना है कि उन्होंने अपनी सास को भी फोन किया लेकिन वह अनिभिज्ञ बनी रहीं, जबकि उनकी बड़ी बेटी को यह किस्सा करीब डेढ़ घंटे पहले ही पता चल चुका था। नितेश का कहना है कि निकिता की बहन को पूरे मामले की जानकारी थी। आडियो रिकार्डिंग में इसका सबूत भी है। इस मामले में निष्पक्ष जांच करायी जानी चाहिए तथा उनकी पत्नी को आत्महत्या को लिए उकसाने के मामले में उनकी बड़ी बहन भावना सिंघल, निकिता के प्रेमी निशांत तथा उनके परिजनों पर मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाये। नितेश का आरोप है कि उनकी पत्नी निकिता आये दिन शराब के नशे में रहती थी, आडियो रिकार्डिंग में उसकी आवाज से भी यह बात समझी जा सकती है। उनको व उनके परिवार को लगातार प्रताड़ित व बदनाम किया जा रहा है तथा उनके परिवार की साख खराब करके उनकी सामाजिक मानहानि भी की जा रही है। नितेश ने पुलिस अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *