फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे पति के साथ रह रही होमगार्ड की बेटी ने घरेलू कलह के चलते जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कीटनाशक की शीशी बरामद की है। थाना फरीदपुर के पशु अस्पताल कॉलोनी के होमगार्ड जय सिंह ने अपनी 25 वर्षीय की बेटी पूनम यादव का विवाह 11 मार्च 2019 को टांडा सिकंदरपुर के अनुज यादव से किया था। अनुज यादव के पिता सुखपाल भी फरीदपुर थाने मे होमगार्ड के पद पर तैनात है। आरोप है कि ससुराल वाले पूनम को परेशान कर रहे थे। इसके बाद पूनम अपने पति अनुज यादव के साथ जय सिंह के राजकीय डिग्री कॉलेज कॉलोनी के दूसरे मकान मे आकर रहने लगी। अनुज यादव प्राइवेट कोरियर में काम करता था। आरोप है कि अनुज यादव के पिता सुखपाल जबरन टांडा सिकंदरपुर के घर मे रहने का दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर कलह चल रही थी। शुक्रवार को कहासुनी के बाद पूनम यादव ने कीटनाशक पी लिया। परिवार के लोग उसे फरीदपुर के एक निजी अस्पताल ले गये। जहां पूनम यादव ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सीओ एवं इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार फॉरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूनम यादव का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव