फरीदपुर, बरेली। रिश्तेदारी से अपने पति के साथ बाइक से वापस घर लौट रही महिला को ट्रक ने टक्कर मार कर कुचल दिया। महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने सड़क पर पड़े क्षतविछत हालत में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। फरीदपुर के नहर कोठी मोहल्ले के अफजल अहमद पत्नी तस्मीलन (60) के साथ बाइक से आंवला की रिश्तेदारी मे गए थे। गुरुवार को वह अपने घर फरीदपुर लौट रहे थे। उनकी बाइक नहर रोड पर मझौआ गांव के सामने पहुंची। पुलिया पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर बैठी तस्मीलन सड़क पर जा गिरी। ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। तस्मीलन की मौके पर मौत हो गयी। हादसे के बाद लोगों ने शोर मचाकर ट्रक को घेर लिया। इसके बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तस्मीलन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतका के पति अफजल अहमद ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे लिया है।।
बरेली से कपिल यादव
